Saran News : एकमा में एसबीआइ शाखा चुनाव ड्यूटी कारण बंद, उपभोक्ताओं में नाराजगी

भारतीय स्टेट बैंक, एकमा शाखा में बुधवार को अचानक पूर्ण रूप से कार्य बंद होने से उपभोक्ताओं में नाराजगी देखी गयी.

By ALOK KUMAR | October 8, 2025 10:38 PM

एकमा. भारतीय स्टेट बैंक, एकमा शाखा में बुधवार को अचानक पूर्ण रूप से कार्य बंद होने से उपभोक्ताओं में नाराजगी देखी गयी. बैंक के नियमित समय पर अपने बैंक कार्य के लिए पहुंचे ग्राहक न तो जमा कर सके और न ही निकासी कर पाये. जब ग्राहक एटीएम मशीन पर गये, तो वहां भी पैसे नहीं थे, जिससे नाराजगी और बढ़ गयी. बैंक परिसर में मौजूद कुछ स्टाफ ने बताया कि गेट के बाहर सूचना चिपकायी गयी थी, जिसमें लिखा था कि अधिकांश कर्मचारी सरकारी चुनाव ड्यूटी पर हैं और इसी कारण बैंक में सेवाएं बाधित हैं. हालांकि बैंक ने असुविधा के लिए खेद प्रकट किया, लेकिन उपभोक्ताओं ने कहा कि पहले से सूचना दिए बिना बैंक बंद करना बैंक की मनमानी है और इससे उन्हें गंभीर परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है