saran news : एलएलएम में टॉप करने पर राज्यपाल ने किया सम्मानित

saran news : अधिवक्ता पुत्र को मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल, न्यायिक क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है शशीश

By SHAILESH KUMAR | March 31, 2025 8:59 PM

छपरा. शहर के प्रभुनाथ नगर के रहने वाले अधिवक्ता रणविजय सिंह व गृहिणी रीना देवी के पुत्र होनहार शशीश कुमार सिंह को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय में सम्मानित किया गया. विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र शशीश को विश्वविद्यालय के एलएलएम की परीक्षा में बिजनेस लॉ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने प्रशस्ति पत्र देकर व गोल्ड मेडल पहनाकर सारण के लाल का उत्साहवर्धन किया. गोल्ड मेडल मिलने के बाद शशीश ने कहा कि गुरुजन, दोस्तों के प्यार व स्नेह के बल पर ही उसने इस सफलता के मुकाम को हासिल किया है. उसने कहा कि कानून के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए माता-पिता हमेशा प्रोत्साहित करते थे. विकट परिस्थितियों में भी धैर्य से काम लेने की सलाह देते थे. इसका परिणाम भी सकारात्मक रहा. उसने कहा कि आगे चलकर वह न्यायिक क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है. समाज के निचले तबके के लोगों को न्याय दिलाने के लिए भी भविष्य में काम करने की बात शशीश ने कही. शशीश की स्कूली शिक्षा नैनीताल से हुई है. दाउदपुर के बगोइयां गांव के मूल निवासी शशिश की छोटी बहन मोहिनी भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, जयपुर से एलएलएम की पढ़ाई कर रही है. उसने अपने भाई की सफलता पर कहा कि भाई ने उसका सिर ऊंचा कर दिया है. दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुलगुरु अर्पण भारद्वाज भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है