saran news : रेलवे लाइन पर रखा लोहे का लंबा रॉड, हादसा टला

saran news : दिघवारा-शीतलपुर के बीच डाउन ट्रैक का मामला, मालगाड़ी के चालक ने दिखायी तत्परता, जांच के बाद शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 9:19 PM

दिघवारा (छपरा). सोनपुर-छपरा रेलखंड पर दिघवारा व शीतलपुर स्टेशनों के बीच रेल परिसंपत्ति को नुकसान पहुंचाने व ट्रेन के परिचालन को बाधित करने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों ने रेल पटरी पर लोहे का लंबा रॉड रख दिया. हालांकि मालगाड़ी के चालक की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया. घटना किलोमीटर नंबर 293/10-12 के समीप की है. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने उक्त स्थल के डाउन ट्रैक पर आयरन का लगभग 10 फुट लंबा लोहे का रॉड रखकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने का प्रयास किया. पटरी पर टीआरडी का आयरन का रॉड रखा था. इसी बीच उक्त डाउन ट्रैक पर एक मालगाड़ी गुजरी, जिसके चालक को उक्त स्थल पर अप्रत्याशित कंपन और पटरी पर किसी भारी चीज होने का अंदेशा हुआ. इसके बाद मालगाड़ी के चालक ने ट्रेन को आगे रोककर पट्टीपुल के रेलवे क्रॉसिंग के निकट के गेटमैन को जानकारी दी. सूचना मिलते ही रेल प्रशासन हरकत में आ गया. डाउन ट्रैक पर ट्रेनों के परिचालन को सुरक्षा के दृष्टिकोण से तत्काल रोक दिया गया. सूचना मिलने पर देर रात सोनपुर और दिघवारा से पहुंचे आरपीएफ के पदाधिकारियों ने सघन जांच के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया. इस दौरान 12562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को कॉशन के साथ चलाया गया. रेलवे के कई वरीय अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट सोनपुर में संबंधित पदाधिकारी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है