बिहार के सारण में युवक की गला रेतकर हत्या, शादी समारोह में गए शख्स की खून से सनी मिली लाश

Bihar Crime News: बिहार के सारण में एक युवक की हत्या गला रेतकर कर दी गयी. उसका शव खून से सना हुआ मिला. युवक शादी में शामिल होने घर से निकला था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 18, 2025 11:18 AM

सारण में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. घटना जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के उत्तर स्थित रेलवे मालगोदाम के पास की है जहां से युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान 18 वर्षीय जहांगीर अली के रूप में हुई है जो पुराने सेंट्रल बैंक के समीप रुई की धुनाई का काम करता था. एक शादी समारोह में शामिल होने युवक गया था. सुबह खून से सना उसका शव बरामद किया गया. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.

खून से लथपथ शव बरामद होने से फैली सनसनी

युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैली है. मंगलवार की सुबह शव मिलने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के वार्ड 5 के चकनूर निवासी मो. मुज्तबा के 18 वर्षीय पुत्र जहांगीर अली के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह परित्यक्त मालगोदाम के समीप लोगों की नजर खून से लथपथ शव पर पड़ी जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुट गई.

ALSO READ: महाकुंभ स्नान करके पटना लौट रही महिला की ट्रेन में मौत, भीड़ के बीच दम घुटने से निकल गए प्राण

पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की

शव मिलने पर स्थानीय लोगों के द्वारा दिघवारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों व स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. जब मृतक के परिजनों को उक्त घटना की जानकारी मिली तो सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे. शव से लिपटकर मृतक के माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.

एक युवक को हिरासत में लिया

युवक की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक चार बेटों में तीसरे नंबर पर था. मृतक पुराने सेंट्रल बैंक के समीप रूई धुनने का काम करता था.पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी और त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के साथ देर रात रहने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है.

शादी समारोह में गया था युवक

परजिनों ने बताया कि सोमवार की रात को जहांगीर चकनूर स्थित एक विवाह भवन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गया था. सुबह मालगोदाम के समीप खून से लथपथ शव बरामद हुआ.