Saran News : सोनपुर में साइबर ठगों ने युवक के खाते से उड़ाये 3.52 लाख रुपये
सोनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेश पटेल के आइसीआइसीआइ बैंक खाते से साइबर ठगों ने कुल 3,52,603 रुपये की निकासी कर ली.
सोनपुर. सोनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेश पटेल के आइसीआइसीआइ बैंक खाते से साइबर ठगों ने कुल 3,52,603 रुपये की निकासी कर ली. इस मामले की शिकायत शुक्रवार को साइबर थाना, छपरा में दर्ज करायी गयी. राजेश पटेल ने बताया कि 14 जनवरी को शाम करीब 4:32 बजे जब वे बाजार सब्जी खरीदने गए थे, तभी उनके मोबाइल पर 49 हजार रुपये कटने का मैसेज आया. बाद में बैंक शाखा में जाकर पता चला कि उनके खाते से 19 बार में कुल 3,52,603 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिये गये हैं. राजेश ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. उन्हें शिकायत के एक्नॉलेजमेंट नंबर 30501260004759 और 30501260004910 प्राप्त हुए हैं. साथ ही उन्होंने बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से पैसे के लेनदेन का विस्तृत विवरण भी आवेदन के साथ संलग्न किया है. साइबर थाना मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात ठगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
