गर्मी से बेपटरी हुई दिनचर्या, सुबह से ही निकल रही कड़ी धूप, स्वास्थ्य, व्यापार व परिवहन पर भी हो रहा असर

पटना, मुजफ्फरपुर, आरा व सीवान की ओर जाने वाली बसों में सुबह के समय ही दिख रहे यात्री, दोपहर की बसों में यात्रियों की संख्या घटी. शहर के साहेबगंज व सोनारपट्टी में विगत 10 दिनों में धूप के कारण 30 फीसदी कारोबार कम हुआ. गत वर्ष की तुलना में इस बार गर्मी का असर अधिक.

By Prabhat Khabar | April 14, 2024 10:27 PM

छपरा. गर्मी का असर बढ़ रहा है. अभी जिले का तापमान 39 डिग्री के आसपास है. दिन में कड़ी धूप निकल रही है. वहीं गर्म हवा चलने से भी परेशानी बढ़ गयी है. लोगों के स्वास्थ्य पर भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि ज्यादातर मरीज पेट दर्द, उल्टी, दस्त व सीजनल बीमारियों से पीड़ित होकर अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं. गर्मी ने आम दिनचर्या को भी प्रभावित किया है. सुबह सात बजे से ही कड़ी धूप निकल जाने के कारण लोगों को कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है. शाम छह बजे तक धूप का असर रह रहा है. ऐसे में लोगों को बाजार जाकर सामानों की खरीदारी करने में भी परेशानी आ रही है. कड़ी धूप निकल जाने के कारण कार्यालय जाने वाले लोगों तथा स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. गर्मी का असर परिवहन व्यवस्थाओं पर भी दिख रहा है. पटना, मुजफ्फरपुर, आरा व सीवान की ओर जाने वाली डेली सर्विस की बसों में सुबह के समय ही यात्री दिख रहे हैं. दोपहर की बसों में यात्रियों की संख्या घट गयी है. गर्मी का प्रभाव शुरू होते ही थोक व खुदरा मंडियों में भी इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है. धूप के कारण दूरदराज से आने वाले खरीदारों की कमी है. शहर के साहेबगंज व सोनारपट्टी में विगत 10 दिनों में धूप के कारण 30 फीसदी कारोबार कम हुआ है. शहर के मौना चौक में थोक मंडी के विक्रेताओं ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस बार गर्मी का असर अधिक है. ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदार कम रहे हैं. जिससे व्यापार प्रभावित हुआ है. हालांकि शाम के समय बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ने से दुकानदारों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.

ये सावधानियां जरूरी

– धूप से आकार तुरंत पानी नही पीयें

– छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें

– तेल मसाला का सेवन कम करें

– धूप से आकर एसी व कूलर में न बैठें

– फल व हरी सब्जियों का सेवन करें

– साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें

Next Article

Exit mobile version