saran news. राजद नेता सुनील ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

सुग्रीव बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन, बच्चों को निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया

By Shashi Kant Kumar | April 18, 2025 10:45 PM

छपरा. सुग्रीव बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में राजद नेता सुनील राय ने परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के प्रोत्साहन और शिक्षा के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से किया गया था. इस अवसर पर सुनील राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही आने वाले बिहार और देश का भविष्य है. मेहनत, अनुशासन और लगन से ही सफलता सुनिश्चित होती है. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने विद्यालय परिवार के शैक्षिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सुग्रीव बाबा विद्यालय जैसी संस्थाएं ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रकाश को फैलाने का जो कार्य कर रही हैं. वह अत्यंत प्रशंसनीय है. साथ ही अभिभावकों के योगदान की भी विशेष रूप से प्रशंसा की गयी. जिन्होंने बच्चों की सफलता में अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है