शिक्षक संघ का अभिनंदन समारोह में सेवानिवृत्त परिचारी हुए सम्मानित

नये साल की पूर्व संध्या एवं नव वर्ष आगमन पर सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया.

By ALOK KUMAR | December 31, 2025 8:07 PM

छपरा. नये साल की पूर्व संध्या एवं नव वर्ष आगमन पर सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. मौके पर आरडीडीइ राजदेव राम, डीपीओ स्थापना धनंजय पासवान एवं डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अजीत अमर हरिजन अतिथि के रूप में उपस्थित थे. संघ के पदाधिकारियों ने अतिथियों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सेवानिवृत होने वाले परिचारी अक्षय लाल को अंग वस्त्र एवं फूलमाला देकर सम्मानित किया. संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में सभी उपस्थित शिक्षकों एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया. आरडीडीई श्री राम ने अपने संबोधन में शिक्षकों को आश्वस्त किया कि आपके किसी भी काम के लिए हमलोग सदैव तत्पर रहेंगे. आप सभी हमारे परिवार के अंग हैं. डीपीओ स्थापना पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों को किसी भी काम के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है. काम में थोड़ा विलम्ब हो सकता है. लेकिन उसे अंजाम तक जरूर पहुंचाया जाएगा. सभा को संबोधित करने वालों में संरक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, जगनंदन सिंह, सुरेंद्र सिंह, आलोक कुमार सिंह, जनार्दन सिंह आदि प्रमुख हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है