Saran News : छपरा जंक्शन पर सीढ़ी का रिमॉडलिंग कार्य पूरा
छपरा जंक्शन पर प्लेटफाॅर्मों के बीच यात्री आवाजाही को सुगम बनाने के लिए प्लेटफाॅर्म संख्या एक की सीढ़ी का रिमॉडलिंग कार्य अब पूरी तरह से समाप्त हो गया है.
छपरा.
छपरा जंक्शन पर प्लेटफाॅर्मों के बीच यात्री आवाजाही को सुगम बनाने के लिए प्लेटफाॅर्म संख्या एक की सीढ़ी का रिमॉडलिंग कार्य अब पूरी तरह से समाप्त हो गया है. इस कार्य के तहत पुरानी, जर्जर और नुकीली सीढ़ी को तोड़कर उसे नये तरीके से डिजाइन किया गया है, जिससे अब यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिलेगी. पहले यह सीढ़ी बेहद खराब स्थिति में थी, जिसके चलते यात्रियों को गिरने का खतरा बना रहता था. कई बार यात्री इसके संपर्क में आकर चोटिल हो जाते थे, खासकर जब जंग लगी लोहे की छड़ी से टकरा जाते थे. स्थानीय यात्रियों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से इसकी मरम्मत की मांग की थी, लेकिन इसमें काफी समय लग रहा था. हालात को गंभीरता से लेते हुए, पिछले महीने सीसीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान सीढ़ी को जल्दी ठीक करने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद, कार्य शुरू किया गया और अब प्लेटफार्म संख्या एक पर सीढ़ी का रीमॉडलिंग कार्य पूरी तरह से संपन्न हो गया है. हालांकि, प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर अभी भी रीमॉडलिंग कार्य जारी है. इस कार्य के चलते यात्रियों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाने के लिए उन्हें थोड़ी दूरी घूमकर जाना पड़ रहा है, लेकिन यह असुविधा अस्थायी है, और आने वाले समय में जब कार्य पूरा हो जायेगा, तब यात्री आसानी से सीढ़ी के माध्यम से दोनों प्लेटफार्मों के बीच आवागमन कर सकेंगे. सीढ़ी का निर्माण इस तरह से किया गया है कि अब यात्रियों को न केवल सुरक्षित मार्ग मिलेगा, बल्कि इसका डिजाइन भी अधिक मजबूत और सुविधाजनक है. अधिकारियों का मानना है कि इससे जंक्शन पर यात्री सुरक्षा और सुविधा दोनों में वृद्धि होगी. यात्री अब छपरा जंक्शन पर नए रूप में तैयार सीढ़ियों का उपयोग कर सकेंगे, जिससे उनके सफर में सुविधा बढ़ेगी. यह रीमॉडलिंग कार्य यात्रा को और अधिक सुखद बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
