Saran News : रेड क्रॉस सोसायटी ने अग्नि पीडितों को प्रदान किया राहत सामग्री

Saran News : इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की छपरा शाखा ने रविवार को थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव में अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.

By ALOK KUMAR | April 6, 2025 10:41 PM

छपरा. इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की छपरा शाखा ने रविवार को थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव में अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह भीषण आगलगी की घटना में पांच घर जल कर बिल्कुल नष्ट हो गये थे. परिवारों के पास न तो सर छुपाने की छत बची और न ही खाने पीने, पहनने का सामान. रेड क्रॉस की टीम राहत सामग्री के साथ गांव पहुंची और पीड़ित परिवारों को प्रदान किया. टीम ने प्रत्येक परिवार को किट प्रदान किया. जिसमें तिरपाल, बर्तन एक सेट, बाल्टी और सफाई सामग्री शामिल थे. पीड़ित लाभुक परिवारों में राम प्रेक्श राय, अखिलेश राय, सुनिल राय, बिरेन्द्र ठाकुर और सुजित कुमार राय शामिल हैं. मौके पर रेड क्रॉस के डा शहजाद आलम ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी समय समय पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे बढ़ चढ़ कर कार्य करती है. इसी कड़ी में असहाय लोगों के बीच राहत किट का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है