Saran News : रेलवे ने स्थापित किया क्विक वाटरिंग सिस्टम

रेलवे प्रशासन यात्रियों को संरक्षित, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इस दिशा में अत्यधिक गर्मी के कारण पानी की आपूर्ति में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए रेलवे ने क्विक वाटरिंग सिस्टम को कई प्रमुख स्टेशनों पर स्थापित करना शुरू किया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 30, 2025 10:08 PM

छपरा. रेलवे प्रशासन यात्रियों को संरक्षित, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इस दिशा में अत्यधिक गर्मी के कारण पानी की आपूर्ति में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए रेलवे ने क्विक वाटरिंग सिस्टम को कई प्रमुख स्टेशनों पर स्थापित करना शुरू किया है. यह सिस्टम खासकर उन ट्रेनों के लिए है जिनमें 24 कोच होते हैं, क्योंकि ऐसी ट्रेनों में पानी भरने में सामान्य रूप से काफी समय लग जाता है. वाराणसी मंडल के बनारस, छपरा, मऊ सहित कुल तीन प्रमुख स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम पहले ही स्थापित किया जा चुका है. बलिया स्टेशन पर यह व्यवस्था स्थापित की जा रही है. इस सिस्टम के द्वारा अब पानी की आपूर्ति केवल 5 से 6 मिनट में हो जाती है, जबकि पहले यह समय लगभग 15-20 मिनट का होता था. इसका प्रमुख लाभ यह है कि यह ट्रेनों के विलंब को कम करता है और यात्री अपनी यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करते हैं. जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि क्विक वाटरिंग सिस्टम से संबंधित आंकड़े एक ही स्क्रीन पर रियल टाइम मॉनिटरिंग से देखे जा सकते हैं, जिसमें पानी की उपलब्धता, प्रेशर, खपत, फ्लो और भरने वाली ट्रेन का नंबर शामिल होता है. यह प्रणाली अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और इसे पूरी तरह से स्वचालित किया गया है. इसके कारण यात्रियों को पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित होती है और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. क्विक वाटरिंग सिस्टम से जल संचयन भी किया जा रहा है, जिससे जल प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है. इस सिस्टम से पानी की आपूर्ति अधिक प्रभावी और समय बचाने वाली हो गई है. विशेष रूप से लंबी दूरी की ट्रेनों में यह व्यवस्था बहुत लाभकारी साबित हो रही है, जहां ट्रेनों को कम समय के लिए ही रुकने की अनुमति मिलती है. इस तकनीकी नवाचार के माध्यम से रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए उनका अनुभव बेहतर बनाने में कामयाब हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है