नकली पनीर को लेकर पूरे शहर में हुई छापेमारी, खराब मिलने पर मौके पर किया गया नष्ट

जिले में असली की जगह नकली पनीर की हो रही बिक्री की खबर प्रभात खबर में तीन जनवरी के अंक में छपने के बाद जिलाधिकारी ने स्वत संज्ञान लेते हुए पूरे शहर में छापेमारी करवाई है.

By PRASHANT KUMAR PATNA | January 9, 2026 10:47 PM

छपरा. जिले में असली की जगह नकली पनीर की हो रही बिक्री की खबर प्रभात खबर में तीन जनवरी के अंक में छपने के बाद जिलाधिकारी ने स्वत संज्ञान लेते हुए पूरे शहर में छापेमारी करवाई है. शुक्रवार को दिनभर शहर के रेस्टोरेंट और फास्ट फूड के दुकानों पर सारण प्रमंडल के सहायक अभिहित अधिकारी-सह-खादय संरक्षा अधिकारी नारायण राम ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर छापेमारी की. इस दरमियान कई दुकानों पर उन्होंने नकली और खराब पनीर पाया जिसे मौके पर ही नष्ट करवाया. वहीं कई दुकानदार बिना लाइसेंस के ही खाद्य पदार्थ बेच रहे थे जिनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही तय समय सीमा केअंदर लाइसेंस बनवाने का आदेश दिया है.

इन दुकानों पर हुई छापेमारी

होटल मयूर रेस्टोरेंट, आंबेडकर चौक छपराएचएम ग्राण्ड, एसएन पथ छपराऑरेंज फ्लेम, म्युनिसिपल चौक छपरागुडडू राय, मौना चौक छपराशांति लाल रेस्टोरेंट, कचहरी स्टेशन छपराप्यासा फ़ास्ट फूड, कचहरी स्टेशन छपरासागर फ़ास्ट फूड, म्युनिस्पल चौक छपराकोलकता बिरयानी, म्युनिस्पल चौक छपराभारत होटल, थाना चौक छपराअरब फ़ास्ट फूड, म्युनिस्पल चौक छपरा

क्या बोले अधिकारी

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी नारायण राम ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर छापेमारी की गयी है और करीब 10 दुकानों से पनीर बरामद किया गया है जिसको जांच के लिए भेजा जा रहा है. भेजे गये पनीर का जांच रिपोट त्रुटिपूर्ण प्रप्ति के उपरान्त खाद्य संरक्षा मानक अधिनियम 2006 नियमन 2011 के अन्तर्गत क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है