Saran News : जेपीयू में चार दिनों में 10 हजार छात्रों के बीच प्रोविजनल सर्टिफिकेट वितरित

जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा विगत चार दिनों में करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं को उनके प्रोविजनल सर्टिफिकेट का वितरण किया गया.

By ALOK KUMAR | September 27, 2025 10:37 PM

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा विगत चार दिनों में करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं को उनके प्रोविजनल सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर युद्ध स्तर पर काम करते हुए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को उनका प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिया गया. जिससे उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने में कोई परेशानी ना हो सके. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए अप्लाइ किया था. उन्हें प्राथमिकता के आधार पर उनका सर्टिफिकेट उपलब्ध करा दिया गया. करीब 10 हजार सर्टिफिकेट का वितरण हुआ है. पांच हजार सर्टिफिकेट विश्वविद्यालय के पास अभी भी उपलब्ध है. इसे लेने के लिए अभी तक छात्र-छात्राएं नहीं पहुंचे हैं. जिन छात्र-छात्राओं का सर्टिफिकेट उन तक नहीं पहुंचा है. उनके सर्टिफिकेट को सम्बंधित कॉलेजों में भेज दिया जायेगा. जहां से वह निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना प्रोविजनल प्राप्त कर सकेंगे. कुलपति ने कहा है कि विश्वविद्यालय छात्रहित से जुड़े सभी कार्यों के निबटारे के लिए लगातार कार्य कर रहा है. प्रोविजनल लेने के लिए जो छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. उन्हें सीनेट हॉल में कुलपति की मौजूदगी में उनका सर्टिफिकेट वितरण किया गया. वहीं शनिवार को विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों की सेवानिवृत्ति पर उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. संस्कृत विभाग के प्रो वैद्यनाथ मिश्र तथा दर्शनशास्त्र विभाग प्रो रामनाथ सेवानिवृत्त हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है