Saran News : दिघवारा में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा
Saran News : श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर न्याय विकास महिला संगठन के तत्वावधान में नगर पंचायत दिघवारा के नया टोला बसतपुर में अवस्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर से 24 घंटे के अखंड अष्ट्याम को लेकर शनिवार को एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.
दिघवारा. श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर न्याय विकास महिला संगठन के तत्वावधान में नगर पंचायत दिघवारा के नया टोला बसतपुर में अवस्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर से 24 घंटे के अखंड अष्ट्याम को लेकर शनिवार को एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. मंदिर से प्रारंभ हुई यह यात्रा धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का अनूठा संगम बन गया. सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ गाजे बाजे के बीच निकली कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए दिघवारा गंगा नदी घाट पहुंची,जहां पंडित लोगों ने कलश में गंगाजल उठाया और पुनः कलश यात्रा श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची, जहां विद्वानों के मंत्रोच्चार के बाद अखंड अष्ट्याम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम समिति के मंजू देवी, नीतू सिंह, पिंकी देवी, उमरावती देवी, माला देवी, नीलू देवी, पम्मी देवी, जसिया देवी, देवंती देवी आदि ने बताया कि हनुमान जी की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में गहरी आस्था है. इसलिए इस मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था बनी हुई है. हम सभी न्याय विकास महिला संगठन की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव को मनाया जा रहा है. अष्ट्याम की पूर्णाहूति के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
