बेला में रावण दहन की तैयारी जोर-शोर से शुरू
प्रखंड के बेला में इस बार 30 फीट ऊंचा रावण का पुतला का निर्माण हो रहा है. साथ ही इस बार दशहरा पर रावण दहन के कार्यक्रम की विशेष रूप से तैयारी चल रही हैं.
दरियापुर.
प्रखंड के बेला में इस बार 30 फीट ऊंचा रावण का पुतला का निर्माण हो रहा है. साथ ही इस बार दशहरा पर रावण दहन के कार्यक्रम की विशेष रूप से तैयारी चल रही हैं. पुतला निर्माण में कई कारीगर लगे हुए हैं. वहीं काफी मात्रा में बांस बल्ले व अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि नागेन्द्र सिंह ने बताया कि इस बार रावण दहन कार्यकम की विशेष तैयारी की गयी है. कई राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. रावण दहन कार्यकम का उदघाटन बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह करेंगे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था भी इस बार बढ़ा दी गयी है. प्रशासन के अलावे स्थानीय युवाओं को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया जायेगा. बता दे कि यहां हर साल रावण दहन का कार्यक्रम होता है. जिसका लोग उत्सुकता पूर्वक इंतजार करते हैं.शीतलपुर में बने राधाकृष्ण मंदिर की आकृति के पंडाल को देखने उमड़ी भीड़
दरियापुर. प्रखंड के शीतलपुर में उड़ीसा के राधा कृष्ण मंदिर की आकृति के बने पूजा पंडाल इस बार श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. काफी संख्या में श्रद्धालु पंडाल को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां मां दुर्गा की भी भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजा समिति के अध्यक्ष बमबम तिवारी ने बताया कि कोलकाता व पटना के कारीगर मिल कर इस पंडाल का निर्माण किये हैं. बेला, दरियापुर, रघुपुर, डेरनी, लोहच्छा, सूतिहार, पिरारी, खानपुर, सुंदरपुर, दरिहरा आदि जगहों पर भी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. जहां दर्शन को लोग उमर रहे हैं. कई जगहों पर आकर्षक मेला भी लगा हुआ है. श्रद्धालु व दर्शक मेला व झूला का भी आनंद उठा रहे हैं. सुबह शाम देवी के मंत्रों के उच्चरण व भजनों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बन गया है. काफी सांख्य में श्रद्धालु मा की पूजा अर्चना भी कर रहे हैं और अपनी खुशहाली का वरदान मांग रहे हैं.
निपनिया व मुरवां में होगा रावण दहन, तैयारियां जोरों पर
इसुआपुर. प्रखंड के मुड़वा और निपनिया में विजयदशमी को रावण का दहन किया जायेगा. नवयुवक दुर्गा पूजा समिति मुड़वा के तत्वाधान में रावण के पुतले का दहन 15 वर्षों से ग्रामीणों के सहयोग से होता आ रहा है. इस वर्ष रावण दहन कार्यक्रम के लिए 45 फ़ीट ऊंचा रावण के पुतले का निर्माण हो रहा है. जो विजयदशमी की देर संध्या 8:00 बजे दहन किया जायेगा. वही नवयुवक दुर्गा पूजा समिति निपानिया द्वारा रावण का पुतला 40 फीट ऊंचाई का बनाया जा रहा है, जो विजयदशमी की देर संध्या समिति के सदस्यों तथा प्रशासनिक पदाधिकारीयों की उपस्थिति में दहन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
