Saran News : जिले में सैन्य पॉलीक्लिनिक निर्माण की तैयारी पूरी

Saran News : सारण में विकास की एक और इबारत इसी महीने लिखी जायेगी.

By ALOK KUMAR | July 8, 2025 10:21 PM

छपरा. सारण में विकास की एक और इबारत इसी महीने लिखी जायेगी. नगर निगम क्षेत्र से सटे सदर प्रखंड के पार्वती आश्रम के सामने की आवंटित 10 कट्ठा की जमीन पर असैन्य पॉलीक्लिनिक का निर्माण होगा. भारत सरकार ने इसके लिए राशि उपलब्ध करायी है. संभावना है कि इसी महीने के 15 जुलाई को इसका शिलान्यास हो जाए.

इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, डिपार्टमेंट ऑफ एक्स सर्विसमैन वेलफेयर के अधिकारी शामिल हो सकते हैं. शिलान्यास के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने हॉस्पिटल निर्माण स्थल पर किये गये अतिक्रमण को हटाने का आदेश अंचलाधिकारी कुमारी आंचल को दिया. उधर एसपी सारण ने अतिक्रमण हटाने के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी की तैनाती के लिए थाना अध्यक्ष मनोज कुमारप्रभाकर को आदेश दिया. घंटे भर में अतिक्रमण को हटा दिया गया. अंचल अधिकारी ने बताया कि अब वहां कोई अतिक्रमण नहीं है.

एक करोड़ की आयेगी लागत

इस पॉलीक्लिनिक के निर्माण में लगभग एक करोड रुपए की लागत आयेगी. इतनी राशि से ओपीडी, पैथोलॉजी, मेडिसिन, फिजियोथैरेपी और अन्य सुविधाएं बहाल होगी. पहले चरण में ग्राउंड फ्लोर में निर्माण कार्य पूरा होगा इसके बाद आवश्यकता अनुसार अन्य सुविधाएं बढ़ाते हुए जी प्लस 5 तक की बिल्डिंग भविष्य में हो सकती है. 25000 वर्ग फीट में अस्पताल का निर्माण होगा और शेष स्थल पर पार्किंग आदि की सुविधा होगी. पुलिस भवन निर्माण निगम जे पी इलेक्ट्रिकल्स के माध्यम से निर्माण करवाएगी.

20 हजार एक्स सर्विसमैन और उनके परिजन लेंगे लाभ

बन रहे अस्पताल के निर्माण को लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंचे करनल एस भदौरिया से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें बहुत कुछ जानकारी नहीं है लेकिन सारण में कम से कम 20हजार से अधिक सेवानिवृत्त सैनिक है. इतने ही लगभग उनके परिजन भी होंगे जिनको इस अस्पताल से लाभ मिलेगा. यहां आकर भी अपना इलाज करा सकेंगे.

बार-बार जमीन पर किया जा रहा था अतिक्रमण, हो गया फाइनल

मंगलवार को जिलाधिकारी और एस पी के आदेश के बाद हॉस्पिटल निर्माण स्थल से परमानेंट अतिक्रमण हटा दिया गया ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो. इसके पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन अतिक्रमण हटाने के कुछ दिन बाद ही दोबारा अतिक्रमण कर लिया जाता था इस बार फाइनल कार्रवाई हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है