Saran News : पुलिस ने चोरी की साइकिल, बाइक व ट्रैक्टर को कबाड़ी दुकान से किया बरामद
Saran News : थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव स्थित कबाड़ी दुकान से तरैया थाना पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की साइकिल, बाइक व ट्रैक्टर बरामद किया है.
तरैया. थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव स्थित कबाड़ी दुकान से तरैया थाना पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की साइकिल, बाइक व ट्रैक्टर बरामद किया है. छापेमारी के दौरान चोरी के सामान खरीद बिक्री करने के आरोप में नंदनपुर के कबाड़ी संचालक मुकेश कुमार सिंह व चोरी की साइकिल बेचने वाले परौना के धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि तरैया एसबीआई में ड्यूटी पर तैनात दफादार रामेश्वर राय व भटगाई के सलाउद्दीन की साइकिल पीएनबी बैंक नारायणपुर से चोरी हुई थी. जिनकी शिकायती आवेदन के आलोक में उक्त दोनों आरोपी के विरुद्ध तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं कांड के अनुसंधान के क्रम में उक्त कबाड़ी में छापेमारी की गयी. जहां से चोरी के चार साइकिल, दो बाइक व एक ट्रैक्टर ट्राली समेत बरामद किया गया. जिसके आरोप में कबाड़ी संचालक मुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. आरोपी कबाड़ी संचालक ने बताया कि चोरी के सामान उसको परौना के धनंजय कुमार से खरीदी है. जिसके निशानदेही पर आरोपी चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में छपरा भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
