Saran News : भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को पुलिस ने किया बरामद

मांझी पुलिस घोरहट बांध के नीचे छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | September 6, 2025 3:40 PM

मांझी. मांझी पुलिस घोरहट बांध के नीचे छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज उतर प्रदेश के बलिया जिले रेवती थाना क्षेत्र के गोपालनगर गांव निवासी शिवकुमार सहनी का पुत्र वकील सहनी बताया जाता है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि घोरघट बांध के समीप बड़ी मात्रा में धंधेबाज शराब लेकर आ रहा है. सूचना के आधार पर घोरहट बांध के समीप छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान 468 पैकेट टेट्रा पैक बरामद किया किया गया. बरामद शराब की मात्रा 84.24 लीटर बताया जाता है. पुलिस को देखकर धंधेबाज भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ की. गिरफ्तार धंधेबाज ने शराब से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है