विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क, 305 पर हुई कार्रवाई और 2230 गुंडे चिह्नित
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है.
छपरा. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिलेभर में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक और विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान के तहत अब तक 305 व्यक्तियों के विरुद्ध सीसीए की धारा तीन के तहत कार्रवाई की गयी है, जबकि 11 व्यक्तियों पर सीसीए की धारा 12(2) के तहत कार्रवाई हुई है. वहीं बीएनएसएस की धारा 107 के अंतर्गत 19 अपराधियों की आपराधिक क्रियाकलापों से अर्जित अवैध संपत्ति जब्त करने हेतु न्यायालय को प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अलावा सीसीए-3 के तहत 115 अपराधियों को थानाबदर किया गया है. सारण पुलिस ने जिलेभर में 2230 गुंडों एवं 1014 दागियों को चिन्हित करते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को गुंडा परेड आयोजित कराने का निर्देश दिया है. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को सतर्क रहने और अपराधियों पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं ताकि चुनाव अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति कानून-व्यवस्था भंग करने का प्रयास न कर सके. एसएसपी डॉ. आशीष ने कहा कि इस पूरे अभियान का उद्देश्य विधानसभा चुनाव के दौरान कानून- व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखना, मतदाताओं में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और अपराध पर नियंत्रण सुनिश्चित करना है. उन्होंने बताया कि सारण पुलिस पूरी तत्परता से सक्रिय है और जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
