Saran News : एकमा में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को एकमा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिंदालाल के रामपुर, छित्रवलिया पारसा गढ़ नवतन गंज पर सहित एकमा बजार का भ्रमण करते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न टोलों में फ्लैग मार्च निकाला.

By ALOK KUMAR | October 9, 2025 10:11 PM

एकमा. बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को एकमा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिंदालाल के रामपुर, छित्रवलिया पारसा गढ़ नवतन गंज पर सहित एकमा बजार का भ्रमण करते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न टोलों में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने लोगों से कानून व्यवस्था बनाये रखने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की. थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में निकाला गया. इसमें अर्द्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस बल शामिल रहे. पुलिस टीम ने ग्रामीणों को यह संदेश दिया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, अफवाह फैलाने या हिंसा में शामिल पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाना और यह सुनिश्चित करना था कि चुनाव के दौरान शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है