Saran News : अपराध की योजना बना रहे तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Saran News : गुप्त सूचना के आधार पर अमनौर पुलिस ने चोरी-छिनतई जैसे जघन्य अपराध करने की योजना बना रहें तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

By ALOK KUMAR | May 31, 2025 9:47 PM

अमनौर. गुप्त सूचना के आधार पर अमनौर पुलिस ने चोरी-छिनतई जैसे जघन्य अपराध करने की योजना बना रहें तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर स्थित ग्रामीण सड़क के किनारे पुलिया के पास सुनसान स्थान पर तीन युवक अवैध कट्टा, चाकू एवं अन्य समानों के साथ एकत्रित हुए हैं एवं कहीं चोरी-छिनतई जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहें है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा बनाकर बताये गये स्थान पर छापामारी की गयी. जहां तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस, एक चाकू, तीन मोबाइल एवं हथौड़ी बरामद किया गया. पकड़े गये बदमाशों में थाना क्षेत्र के अपहर गांव निवासी मुन्ना राम के पुत्र करण कुमार, अन्सारू मियां के पुत्र एहसान अली तथा इजहार मियां के पुत्र मोहताव आलम बताया गया है. पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार तीनों लोगों के द्वारा बताया गया कि मध्य रात्रि में अमनौर बाजार में ही किसी दुकान का ताला तोड़कर पैसे/अन्य सामानों की चोरी करने की योजना बना रहे थे. वहीं घटना में संलिप्तत अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दविश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है