नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
यातायात थाना ने कई स्थानों पर किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन
छपरा. सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को यातायात थाना द्वारा जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी देखने को मिली. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट के उपयोग, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, नशे की हालत में वाहन चलाने के खतरों और सड़क पर सुरक्षित व्यवहार अपनाने का प्रभावी संदेश दिया गया. कलाकारों ने सरल भाषा और जीवंत प्रस्तुति के जरिये यह समझाने का प्रयास किया कि थोड़ी सी लापरवाही कैसे बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. यातायात थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियम केवल जुर्माने से बचने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों की जान बचाने के लिए बनाए गए हैं. उन्होंने लोगों से सड़क पर चलते समय जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने की अपील की. पुलिस प्रशासन ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से इस तरह के जन-जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लगातार चलाए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
