संवैधानिक अधिकारों के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
प्रखंड क्षेत्र के जदयू कार्यालय खैरा में गुरुवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नगरा. प्रखंड क्षेत्र के जदयू कार्यालय खैरा में गुरुवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष साजिद आलम सोनू ने की. इस अवसर पर मुस्लिम, बौद्ध, जैन, सिख और ईसाई समाज के लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों, हितों और सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में अल्पसंख्यक समाज के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की गयी हैं. जिससे वे विकास की मुख्यधारा से जुड़कर सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय की शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी पर विशेष जोर दिया गया. साथ ही लोगों से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गयी. इस मौके पर फिरोज अली, लियाकत अली, अमरनाथ प्रसाद, शब्बीर अहमद,धर्मवीर राय, सरफराज आलम, एकरामुल हक, उदय दास, नबी हुसैन, बलजीत सिंह, हुसैन अली, हरेंद्र राउत, बिपिन कुशवाहा, समशाद आलम, राज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
