चिंतामणगंज में निजी क्लिनिक के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र के गड़खा-मानपुर मुख्य मार्ग स्थित चिंतामणगंज बाजार में वर्षों से संचालित एक निजी क्लिनिक विवादों के घेरे में है.

By ALOK KUMAR | December 21, 2025 8:55 PM

गड़खा. प्रखंड क्षेत्र के गड़खा-मानपुर मुख्य मार्ग स्थित चिंतामणगंज बाजार में वर्षों से संचालित एक निजी क्लिनिक विवादों के घेरे में है. जो लकवा का इलाज करने के लिए जाना जाता है. रविवार को स्थानीय नागरिकों ने बिना किसी वैध डिग्री और पंजीकरण के मरीजों का इलाज करने के आरोपी कथित चिकित्सक के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह केंद्र पिछले 15 वर्षों से संचालित है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार छपरा सिविल सर्जन, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्री तक लिखित शिकायत भेजी है. आवेदन दिये जाने के महीनों बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी मंजीत सिंह ने केंद्र संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां बिना किसी मेडिकल डिग्री और क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने आशंका जतायी कि गलत तरीके से किये जा रहे इलाज के कारण कई मरीजों की जान जोखिम में है.

एक माह का अल्टीमेटम, घेराव की चेतावनी

आक्रोश प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर इस अवैध केंद्र की जांच कर इसे बंद नहीं किया गया, तो वे सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव करेंगे और उग्र आंदोलन को विवश होंगे. ग्रामीणों ने मांग की है कि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे केंद्रों को तत्काल सील कर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की जाये. विरोध प्रदर्शन में मंजीत सिंह, अजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पंकज सिंह, बिट्टू सिंह, किशन कुमार, रंजीत सिंह, दया सिंह, अविनाश कुमार सिंह, शुभम सिंह, उमेश शाह, उमा सिंह, पिंटू सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है