Chhapra News : डेवढ़ी में स्टेट हाइवे पर मृतक के शव को रखकर लोगों ने घंटों जाम की सड़क
Chhapra News : तरैया- मढ़ौरा एसएच 73 मुख्य मार्ग को मृतक के परिजनों, ग्रामीणों व आक्रोशित लोगों ने डेवढ़ी गांव में सड़क पर शव रखकर रविवार की सुबह यातायात को घंटों बाधित कर दिया.
तरैया. तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 मुख्य मार्ग को मृतक के परिजनों, ग्रामीणों व आक्रोशित लोगों ने डेवढ़ी गांव में सड़क पर शव रखकर रविवार की सुबह यातायात को घंटों बाधित कर दिया. आक्रोशितों ने मृतक अवधेश राम के शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्य सड़क को जाम करने की सूचना पाकर तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे व सड़क पर ब्रेकर की मांग पर अड़े हुए थे. सुबह में लगभग सात बजे सड़क जाम के कारण घटनास्थल के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना पाकर बीडीओ विभु विवेक व डेवढ़ी मुखिया प्रियंका सिंह के प्रतिनिधि दिलीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशितों को समझा बुझाकर बीडीओ ने तत्काल मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया व हर संभव सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
