Saran News : सदर अस्पताल परिसर में अनधिकृत वाहनों की पार्किंग पर लगेगा जुर्माना

Saran News : सदर अस्पताल परिसर में अनधिकृत रूप से खड़े किये जा रहे वाहनों की वजह से उत्पन्न हो रही अव्यवस्था को देखते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा के निर्देश पर अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

By ALOK KUMAR | July 24, 2025 9:26 PM

छपरा . सदर अस्पताल परिसर में अनधिकृत रूप से खड़े किये जा रहे वाहनों की वजह से उत्पन्न हो रही अव्यवस्था को देखते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा के निर्देश पर अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्ट निर्देश जारी किये हैं और व्यवस्था में कई अहम बदलाव किये हैं. अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने जानकारी दी कि इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एक समुचित पार्किंग व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर के इधर-उधर बेतरतीब तरीके से दोपहिया और चारपहिया वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति से जहां अस्पताल में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. वहीं आने-जाने वाले मरीजों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था. इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए अस्पताल प्रशासन ने अब पार्किंग क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जद मे ला दिया है. अब पार्किंग स्थल में लगे कैमरे लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या वाहन चोरी को रोका जा सकेगा. इसके अलावा अनधिकृत स्थान पर वाहन खड़ा करने पर जुर्माना संबंधित सूचना बोर्ड भी अस्पताल परिसर में लगाये गये हैं ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई भी की जायेगी.उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी पर सख्ती करना नहीं बल्कि मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है