Saran News : मांझी थाना क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने व मतदाताओं में विश्वास कायम करने के उद्देश्य से बुधवार को थाना क्षेत्र में पुलिस अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाला.
मांझी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने व मतदाताओं में विश्वास कायम करने के उद्देश्य से बुधवार को थाना क्षेत्र में पुलिस अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाला. थानाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बलों ने मरहा, सोनवर्षा, नरपलिया, डुमरी सहित आधा दर्जन गांवों में फ्लैग थाना मार्च की शुरुआत की. इस क्रम में थानाध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व ग्रामीणों से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की. निर्भीक होकर अपने मताधिकार करने की अपील की. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति द्वारा दीवारों, सार्वजनिक स्थलों या सरकारी संपत्तियों पर पोस्टर-बैनर लगाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने संवेदनशील इलाकों का भी जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीमावर्ती गांवों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को यह विश्वास दिलाया गया है की पुलिस आपके साथ है. आप निर्भीक होकर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाये. कहीं कोई गड़बड़ी की सूचना हो तो तुरंत पुलिस को बताये. उस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. इस फ्लैग मार्च में पुलिस व आईटीबीपी के अधिकारी व जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
