मशरक में मूर्ति चोरी के खिलाफ फूटा आक्रोश, थाने के घेराव के साथ धरने पर बैठे लोग
मशरक नगर पंचायत स्थित ऐतिहासिक राम जानकी शिव मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियों की चोरी के मामले में स्थानीय लोगों का धैर्य जवाब दे गया है.
मशरख. मशरक नगर पंचायत स्थित ऐतिहासिक राम जानकी शिव मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियों की चोरी के मामले में स्थानीय लोगों का धैर्य जवाब दे गया है. शुक्रवार को मंदिर की धरोहर की बरामदगी की मांग को लेकर दर्जनों लोग मशरक थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द मूर्तियों को बरामद करने का दबाव बनाया. नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में शामिल लोगों ने हाथों में पुलिस प्रशासन हाय-हाय और ””मशरक की 200 वर्ष पुरानी धरोहर वापस लाओ लिखी तख्तियां ले रखी थीं. सभा को संबोधित करते हुए अमित कुमार सिंह ने कहा कि पांच जनवरी की रात चोरों ने भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की प्राचीन मूर्तियां चुरा ली थीं. आज चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक मूर्तियों की बरामदगी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा.तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मशरक डीएसपी संजय कुमार सुधांशु और इंस्पेक्टर इंद्रदेव महतो धरना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि पुलिस पूरी तत्परता से जांच कर रही है और बहुत जल्द मूर्तियों को बरामद कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से जांच में सहयोग करने की अपील की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसआइटी ने संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों का दावा है कि मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही इस बड़ी चोरी का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
