saran news. आरपीएफ व सीआइबी ने चलाया संयुक्त जांच अभियान, टिकट दलाल पकड़ाया

गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन हनुमान मंदिर वार्ड नंबर 34 बड़ा तेलपा निवासी मोहन प्रसाद का पुत्र रणधीर कुमार है

By Shashi Kant Kumar | April 18, 2025 10:42 PM

छपरा. छपरा जंक्शन के आरक्षण केंद्र काउंटर के समीप से आरपीएफ व सीआइबी की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन उपलब्ध के तहत एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन हनुमान मंदिर वार्ड नंबर 34 बड़ा तेलपा निवासी मोहन प्रसाद का पुत्र रणधीर कुमार बताया जाता है. सीआइबी इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि पिछले कई दिनों से आरक्षित टिकट काउंटर के समीप दलाली की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद संयुक्त कार्रवाई करते हुए उक्त टिकट दलाल को 22 टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसकी कुल कीमत 64465 रुपये है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल व नगदी 4020 अभी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि यह सभी जरूरतमंद व्यक्तियों से ऑर्डर लेकर टिकट काउंटर पर खड़ा होकर प्रति व्यक्ति 200 से 300 अधिक रुपए लेकर बेचता है. उसके पास से आठ तत्काल टिकट, जिसकी कीमत 47735 रुपये व ग्यारह सामान्य आरक्षित टिकट, जिसकी कीमत 9840 रुपये है, बरामद किये गये हैं. टीम में सीआईडी के उप निरीक्षक संजय कुमार राय, बृज सुंदर कुमार, हेड कांस्टेबल्स रामसूरत यादव, आरपीएफ के आनंद मोहन सिंह मुनेंद्र राय शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है