Saran News : सरयू नदी में नहाने गये चार किशोरों में एक लापता, तीन बचे

रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलिया रहीमपुर घाट पर रविवार को सरयू नदी में नहाने गये चार किशोरों के डूबने की खबर से इलाके में अफरातफरी मच गयी.

By ALOK KUMAR | October 11, 2025 10:10 PM

छपरा. रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलिया रहीमपुर घाट पर रविवार को सरयू नदी में नहाने गये चार किशोरों के डूबने की खबर से इलाके में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय मल्लाहों की तत्परता से तीन किशोरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक किशोर अब तक लापता है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंच गये और लापता किशोर की तलाश में जुटे हुए हैं. लापता किशोर की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार मोहल्ला निवासी वीरेंद्र बैठा के पुत्र यश राज के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि यश राज शनिवार की शाम घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. परिवार वालों ने आसपास काफी खोजबीन की, जिसके बाद जब उसके दोस्तों से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने बताया कि सभी दोस्त रविवार को सरयू नदी में नहाने गये थे. इस दौरान यश राज गहरे पानी में चला गया और डूब गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि दोस्तों ने तुरंत मल्लाहों को सूचना दी होती कि एक और किशोर नदी में डूब गया है, तो संभवतः उसे भी बचाया जा सकता था.इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है