Chhapra News : आग लगने से डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जली

Chhapra News : गड़खा प्रखंड के महम्मदपुर खाकी बाबा टोले के किसानों की कटने को तैयार गेहूं की फसलें मे शनिवार को अचानक लगी आग से पुरी तरह जलकर खाक हो गयी.

By ALOK KUMAR | April 5, 2025 9:24 PM

गड़खा. गड़खा प्रखंड के महम्मदपुर खाकी बाबा टोले के किसानों की कटने को तैयार गेहूं की फसलें मे शनिवार को अचानक लगी आग से पुरी तरह जलकर खाक हो गयी. अचानक लगी आग ने एक के बाद एक चार किसानों की फसलों को चपेट में ले लिया. काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका. हालांकि तब प्रभुनाथ राय, विक्रम सिंह, मदन सिंह और बीरेंद्र सिंह की फसलें अग्नि की भेंट चढ़ चुकी थी. किसानों का कहना था पास ही में स्थित बिजली से निकली चिंगारी से फसल में आग लग गयी. कई किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल जलने के कारण उनको काफी आर्थिक क्षति हुई है. अग्निपीड़ित किसानों ने सरकार से क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजे की मांग की है.

लॉन्ड्री में आग लगने से पचास हजार के कपड़े जलकर राख

प्रतिनिधि, मांझी. चट्टी पर स्थित एक लॉन्ड्री की दुकान में शुक्रवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी, जिससे दुकान के अंदर रखे गये करीब पचास हजार रुपये के कपड़े जलकर राख हो गये. आग से न सिर्फ कपड़े बल्कि लकड़ी का सामान और दुकान का कर्कट भी जलकर नष्ट हो गया. दुकानदार शहीद मियां, जो कौरु-धौरु पंचायत के गुर्दाहां खुर्द गांव के निवासी हैं, ने बताया कि शुक्रवार की रात अचानक आग लगने के कारण दुकान में भारी नुकसान हुआ. आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है, लेकिन आग ने देखते ही देखते दुकान के भीतर रखे सभी कपड़ों को जलाकर नष्ट कर दिया. शहीद मियां ने इस घटना के बाद मांझी थाना में एक आवेदन दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है