Saran News : अनियंत्रित स्कार्पियो के पलटने से वृद्ध घायल
Saran News : मांझी दरौली मुख्य मार्ग पर मेहंदीगंज गांव के समीप अनियंत्रित स्कार्पियो पलट गयी. गाड़ी पलटने से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया.
मांझी. मांझी दरौली मुख्य मार्ग पर मेहंदीगंज गांव के समीप अनियंत्रित स्कार्पियो पलट गयी. गाड़ी पलटने से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान नगर पंचायत गांव निवासी स्वर्गीय देव साह का पुत्र तूफानी साह बताया जाता है. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने सामयदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मांझी पुलिस पहुच कर गाड़ी को जब्त कर लिया. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. घटना के सम्बंध में मिली जनकारी के अनुसार छपरा की तरफ से तेजी से स्कार्पियो ताजपुर की तरफ आ रही थी. इसी बीच मेहंदीगंज गांव के समीप काली मंदिर के चबूतरा में जोड़दार टक्कर मार दिया. जिससे गाड़ी बीच रोड पर पलट गयी. स्थानीय लोगो ने बताया कि चालक की लापरवाही से वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
