Saran News : सारण जिले की सभी 10 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू
जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज 10 अक्टूबर से शुरू हो गयी है. जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त आदेश जारी कर नामांकन और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कड़े इंतजाम किये हैं.
छपरा. जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज 10 अक्टूबर से शुरू हो गयी है. जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त आदेश जारी कर नामांकन और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कड़े इंतजाम किये हैं. शहर में जगह-जगह बैरिकेटिंग की गयी है ताकि नामांकन प्रक्रिया में कोई बाधा न आये और विधि-व्यवस्था बनी रहे.
नामांकन की समय-सीमा और प्रक्रिया
नामांकन पत्र ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं, जिसे भरकर 11 बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न के बीच निर्वाची पदाधिकारी के पास प्रत्येक कार्य दिवस में जमा करना होगा. वहीं नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राज्य के राजनैतिक दल के प्रत्याशी व उनके केवल दो समर्थक तथा गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल या निर्दलीय प्रत्याशी वउनके केवल 10 समर्थक ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रवेश करेंगे. अभ्यर्थी सहित मात्र पांच व्यक्ति को ही एक बार में निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर आने की अनुमति होगी.यातायात और सुरक्षा के किये गये कड़े बंदोबस्त
नगर थाना चौक और नगरपालिका चौक को जोड़ने वाली सड़क को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है. वहीं समाहरणालय में प्रवेश के लिए केवल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के प्रवेश द्वार खुले रहेंगे. इसके अलावा 10 से 17 अक्टूबर तक शहर में सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. नगरपालिका चौक से या थाना चौक से केवल पदाधिकारियों के वाहन और अनुमति प्राप्त नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के वाहन ही समाहरणालय की ओर आ-जा सकते हैं. नगर थाना चौक और नगरपालिका चौक पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी केवल विधिवत् अनुमति प्राप्त वाहनों को ही समाहरणालय की ओर प्रवेश की अनुमति देंगे, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.विधि-व्यवस्था और आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का दिया गया निर्देश
सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. अपर समाहर्ता मुकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार जिला की विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. सभा और जुलूस के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुमति लेना अनिवार्य होगा और उल्लंघन पाये जाने पर दंडाधिकारी कानूनी कार्रवाई करेंगे. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे. उल्लंघनकर्ताओं पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और नई न्याय संहिताओं की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन स्थल किये गये निर्धारितविधानसभा क्षेत्र नामांकन स्थल
113 एकमा कलक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पंचायती राज कार्यालय114 मांझी छपरा सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित डीसीएलआर कार्यालय115 बनियापुर विकास भवन डीआरडीए कार्यालय का प्रथम तल116 तरैया मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय परिसर के डीसीएलआर कार्यालय प्रकोष्ठ117 मढ़ौरा मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय के एसडीओ कार्यालय118 छपरा सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ119 गड़खा कलक्ट्रेट परिसर स्थित राजस्व भवन के प्रथम तल पर भू-अर्जन कार्यालय120 अमनौर विकास भवन छपरा (भू-तल) स्थित अपर समाहर्ता विभागीय जांच कार्यालय121 परसा संयुक्त अनुमंडल कार्यालय सोनपुर के प्रथम तल डीसीएलआर कार्यालय122 सोनपुर संयुक्त अनुमंडल कार्यालय सोनपुर के प्रथम तल पर एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठविधानसभा चुनाव 2025 का कार्यक्रम
अधिसूचना जारी 10 अक्टूबरनामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबरनामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 अक्टूबर
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबरमतदान की तिथि 6 नवंबरमतगणना की तिथि 14 नवंबरनिर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने की तिथि 16 नवंबर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
