नवादा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्लस टू भवन का हुआ उद्घाटन

स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित नवादा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्लस टू भवन का उद्घाटन स्थानीय विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने किया.

By ALOK KUMAR | December 23, 2025 9:49 PM

रसूलपुर(एकमा). स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित नवादा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्लस टू भवन का उद्घाटन स्थानीय विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने किया. उद्घाटन समारोह में बोलते विधायक धूमल ने कहा कि नीतीश सरकार शिक्षा के विकास में उल्लेखनीय काम किया है जो पुरे देश में मिशाल बना है. वहीं एमएलसी डाॅ बीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि नवादा उच्चतर विद्यालय का इतिहास काफी पुराना है. इस विद्यालय के पूर्व प्राचार्य और सारण माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव विद्यासागर विद्यार्थी व आदेशपाल कमल किशोर सिंह को डाॅ यादव ने सम्मानित किया और कहा कि विद्यार्थी जी का जिले के शैक्षणिक विकास में अतुलनीय योगदान रहा है. अध्यक्षता प्राचार्य हरदन सिंह ने की व संचालन निपुण झा ने किया. मौके पर शिक्षक नेता अरविंद यादव, सुरेंद्र सिंह,आर एन हाईस्कूल के प्राचार्य एल बी यादव, प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार, इंदु देवी, सुनीता कुमारी सारिका द्विवेदी, सुनीता कुमारी, राजकुमार शर्मा, प्राचार्य शेषनाथ सिंह,समाजसेवी नवल किशोर सिंह,व अन्य शिक्षकों का महत्व पूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है