Saran News : एक वर्ष से फरार नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के लतरहिया गांव से पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

By ALOK KUMAR | October 9, 2025 10:03 PM

परसा. थाना क्षेत्र के लतरहिया गांव से पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी परसा थाना कांड संख्या 332/24 से संबंधित है, जिसमें पुलिस टीम पर हमला करने का मामला दर्ज था. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लतरहिया गांव निवासी कृष्णा सहनी के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी. गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को उसके घर से दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि उक्त अभियुक्त पर पुलिस टीम पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने ओमप्रकाश कहा कि फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है और किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है