Saran News : विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
स्थानीय थाना क्षेत्र के हुंकराहा में ससुराल वालों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली.
दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के हुंकराहा में ससुराल वालों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज में तीन लाख रुपये नहीं दिये जाने पर ससुराल वालों ने फांसी लगा हत्या कर दी है. पुलिस ने शव को घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. इस संबंध में मृतका शबाना परवीन की बहन बैशाली बाजीतपुर की गुलशन खातून ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि उसकी बहन शबाना परवीन की शादी हुंकराहा के मो इमरान के पुत्र मो दिलशान के साथ इसी साल 15 जून को हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज पांच लाख रुपये की मांग करते थे. इसको लेकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते थे. इसी बीच उसे सूचना मिली कि उसकी बहन की हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलने पर वह बहन के ससुराल पहुंची तो उसकी बहन का शव घर ने पड़ा हुआ था. उसके ससुराल वाले घर से फरार थे. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. तब पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दर्ज प्राथमिकी में उसने पति,ससुर,सास सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
