Saran News : देवी जागरण में भक्ति गीतों से रात भर सराबोर रहा मुसेपुर
मनसा मां देवी दुर्गा पूजा समिति द्वारा सदर प्रखंड के मुसेपुर गांव स्थित मां मनसा मंदिर प्रांगण में आयोजित भव्य देवी जागरण अत्यंत श्रद्धा और भक्ति की गूंज के साथ संपन्न हुआ.
छपरा. मनसा मां देवी दुर्गा पूजा समिति द्वारा सदर प्रखंड के मुसेपुर गांव स्थित मां मनसा मंदिर प्रांगण में आयोजित भव्य देवी जागरण अत्यंत श्रद्धा और भक्ति की गूंज के साथ संपन्न हुआ. पूरा वातावरण जय माता दी के उद्घोष और भक्ति गीतों की स्वर लहरियों से आध्यात्मिक रस में सराबोर हो उठा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता इंजीनियर राहुल पासवान, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी रविंद्र सिंह, पवन सिंह, स्थानीय मुखिया बबलू यादव, पूर्व मुखिया मुन्ना कुमार, बीडीसी अधिवक्ता ओम प्रकाश राय, सरपंच जयशंकर प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह तथा समाजसेवी जेपी यादव उपस्थित रहे. सुप्रसिद्ध गायक छोटू सरगम, प्रसिद्ध गायिका अन्नू सिंह तथा अन्य कलाकारों की अनुपम प्रस्तुतियों ने रातभर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. पूरे परिसर में मां की महिमा का जयघोष गूंजता रहा और हजारों श्रद्धालु पूरी रात भक्ति रस में डूबे रहे. समिति की ओर से बताया गया कि यह आयोजन केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि श्रद्धा, भक्ति और युवा शक्ति का अद्भुत संगम है. पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व युवा रवि सिंह ने निभाया. इस अवसर पर कल्पनाथ सिंह, रामनिवास सिंह, ललन सिंह, गजेंद्र सिंह, सुजीत सिंह पप्पू, रामविलास पांडेय, बलिराम पंडित, आचार्य संजीत बाबा, परमानंद सिंह, उदय सिंह, बृजानंद सिंह, सहजानंद सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, हरेराम पांडेय, दीपक सिंह सोनू समेत अनेक युवाओं एवं श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय योगदान दिया. समिति ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
