Saran News : 20 सूत्री समिति की बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं में शिकायतों पर चर्चा
Saran News : प्रखंड कार्यालय परिसर में नवगठित बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की पहली बैठक अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
मकेर. प्रखंड कार्यालय परिसर में नवगठित बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की पहली बैठक अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य सदस्यों का परिचय, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, और समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करना था. बैठक में 20 सूत्री समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न योजनाओं और विभागों में चल रही अनियमितताओं पर सवाल उठाये गये. जिसमें मनरेगा में कार्य वितरण और पारदर्शिता की कमी, दाखिल-खारिज में विलंब और बिचौलियों की भूमिका, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण सामग्री की गुणवत्ता, शिक्षा विभाग में शिक्षकों की अनुपस्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और दवाओं की कमी शामिल था. वहीं इन शिकायतों पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने अपना पक्ष रखते हुए सुधार का आश्वासन दिया. इस दौरान बैठक में बीडीओ रितिका साहय, सीओ निर्मला कुमारी, सीडीपीओ सौभ्य कुमारी, बीइओ अजय कुमार शर्मा, अपर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
