Saran News : मकेर की महिला की दिल्ली में डेंगू से हुई मौत
थाना क्षेत्र के गंज मसुरिया निवासी रेणु देवी की डेंगू से मौत हो गयी. उनकी मौत शुक्रवार को दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान हुई.
मकेर. थाना क्षेत्र के गंज मसुरिया निवासी रेणु देवी की डेंगू से मौत हो गयी. उनकी मौत शुक्रवार को दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान हुई. रेणु देवी के पति ओम प्रकाश राय दिल्ली में किसी कंपनी में कार्यरत हैं. उनके एक पुत्र और दो पुत्री हैं. परिवार के सभी सदस्य दिल्ली में रहते हैं. मृत्यु की खबर सुनकर परिवार में चीख-पुकार मच गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि रेणु देवी को डेंगू का बुखार था, जिसका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था. परिवार के सदस्यों ने बताया कि रेणु देवी की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके बच्चों और पति का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि शव को गंज मसुरिया में शनिवार को जहां उनका अंतिम संस्कार किया. रेणु देवी की मौत से गांव में शोक की लहर है. गांव के लोगों मुखीया प्रतिनिधि संजित राय ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
