Saran News : छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज संहिता के प्रावधानों से कराया गया अवगत

पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय के सभा भवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय झंडा संहिता संशोधन अधिनियम 2022 पर आधारित एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | September 27, 2025 10:18 PM

छपरा. पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय के सभा भवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय झंडा संहिता संशोधन अधिनियम 2022 पर आधारित एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज संहिता के प्रावधानों से अवगत कराना एवं उनके व्यावहारिक प्रयोग के प्रति सजग बनाना था. कार्यक्रम का शुभारंभ महिला इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजया कुमारी तथा पुरुष इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. अपने संबोधनों में दोनों पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय ध्वज के गरिमामय उपयोग की जानकारी प्रदान करते हुए इसे राष्ट्र गौरव से जोड़ने पर बल दिया. इसी क्रम में पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रशांत कुमार मिश्र ने संविधान के मौलिक कर्तव्यों को आधार बनाकर विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला. तत्पश्चात इतिहास विभाग के प्रो साने अली ने संविधान प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ नागरिकों द्वारा कर्तव्यों के पालन की अनिवार्यता पर अपने विचार प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ विजया कुमारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ क्षमा कुमारी ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ जोयिता दास, डॉ शशि कुमार चौधरी सहित अन्य प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है