Saran News : परसागढ़ में लोटस टेंपल में विराजमान होंगे भगवान शिव व माता पार्वती
परसागढ़ के उमाशंकर मोड़ पर इस बार दिल्ली के लोटस टेंपल के स्वरूप का पंडाल बन रहा है. पूजा पंडाल में भगवान शिव, माता पार्वती सहित भगवान गणेश और कार्तिकेय के भव्य स्वरूप का श्रद्धालुओं को दर्शन होगा.
एकमा. परसागढ़ के उमाशंकर मोड़ पर इस बार दिल्ली के लोटस टेंपल के स्वरूप का पंडाल बन रहा है. पूजा पंडाल में भगवान शिव, माता पार्वती सहित भगवान गणेश और कार्तिकेय के भव्य स्वरूप का श्रद्धालुओं को दर्शन होगा. आयोजक न्यू फ्रेंड्स पूजा समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि उमाशंकर मोड़ पर शंकर व पार्वती पूजा की परंपरा वर्ष 2012 से चली आ रही है. उस दौरान छोटी प्रतिमा और पूजा पंडाल से शुरूआत हुई थी. जहां धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की भागीदारी बढ़ने लगी. वर्ष 2024 में केदारनाथ मंदिर का स्वरूप पूजा पंडाल का निर्माण किया गया था. पूजा समिति द्वारा इसकी भव्यता व सुंदरता के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जा रही है. बल्कि एक संदेश भी देने का प्रयास किया जा रहा है. इस तरह का पंडाल का निर्माण क्षेत्र वासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है. पूजा समिति के सदस्य अश्वनी कुमार, धीरज कुमार आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
