Saran News : विधिक जागरूकता शिविर में कानूनी सेवा व सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), छपरा के तत्वावधान में चिरांद में एक विधि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | September 27, 2025 10:20 PM

छपरा. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), छपरा के तत्वावधान में चिरांद में एक विधि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर डीएलएसए के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग एवं सचिव ब्रजेश कुमार के निर्देश पर जागरूकता समिति सारण छपरा द्वारा आयोजित किया गया. शिविर में कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अनुसार विधिक सेवा और कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता दुर्गेश प्रकाश बिहारी एवं पारा विधिक स्वयंसेवक उमेश राय ने लोगों को डीएलएसए से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व और कार्यप्रणाली के बारे में बताया. पैनल अधिवक्ता ने सरकार द्वारा चलायी जा रही नवीनतम योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी. जागरूकता शिविर में अधिवक्ता चंद्रशेखर जायसवाल सहित ग्रामीण गौतम कुमार, विनय कुमार, मथुरा प्रसाद, गणेश राय, उपेंद्र राय, शिव गोपी चरण, विनोद राय, शिवकुमार, धनंजय कुमार, सुखराम राय, रामसूरत राय, अवधेश राय, मटर राय, साहब राय आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है