saran news : राजा सिंह कॉलेज में परीक्षा के दौरान हुई अनियमितता की होगी जांच
saran news : रजिस्ट्रार के निर्देश पर जांच कमेटी गठित, दो दिन में देनी है रिपोर्ट
छपरा. राजा सिंह कॉलेज सीवान में स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा के दौरान हुई अनियमितता की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गयी है. इस कमेटी का संयोजक विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के वरीय प्राध्यापक प्रो डॉ हरिश्चंद्र को बनाया गया है. पीजी कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष प्रो कृष्ण कुमार व विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो विश्वामित्र पांडेय कमेटी के सदस्य हैं. कमेटी को परीक्षा में हुई अनियमितता की जांच कर रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश दिया गया है. इस संदर्भ में रजिस्ट्रार डॉ नारायण दास ने नोटिफिकेशन जारी किया है. उन्होंने बताया कि जांच कमेटी रिपोर्ट तैयार कर दो दिन के अंदर सबमिट करेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. विदित हो कि स्नातक सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा के अंतर्गत 21 नवंबर को आयोजित पहली पाली की परीक्षा में सीवान के राजा सिंह कॉलेज में व्यापक स्तर पर अनियमितता की शिकायत मिली थी. परीक्षा में नकल करते हुए छात्रों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वहीं, सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर भी कॉलेज में अनियमितता दिखी थी. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी. इस प्रकरण के बाद परीक्षा नियंत्रक ने भी अगले दिन की परीक्षा ऑब्जर्वर की निगरानी में करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
