Saran News : निबंधन कार्यों में पारदर्शिता और तकनीकी अपनाने को लेकर जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में स्कोर समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सारण जिले के सभी अवर निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे.

By ALOK KUMAR | May 28, 2025 10:44 PM

छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में स्कोर समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सारण जिले के सभी अवर निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में निबंधन कार्यों को पारदर्शी, प्रभावी और तकनीक-सहाय्य बनाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये गये. बैठक में सबसे पहले कंप्यूटराइज्ड निबंधन व्यवस्था की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि की श्रेणी निर्धारण के लिए तकनीकी सहायता जैसे लोंगिट्यूड और लैटीट्यूड की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाये. जिला अवर निबंधक ने बताया कि पूर्व के निर्देशों के अनुरूप अब पक्षकारों द्वारा भूमि के लोंगिट्यूड और लैटीट्यूड दस्तावेज में संलग्न किये जा रहे हैं, जिससे श्रेणी जांच में पारदर्शिता सुनिश्चित हो रही है. इसके अलावा बैठक में यह जानकारी दी गयी कि 1938 तक के जिल्दों का रिकॉर्ड सत्यापन कार्य प्रगति पर है. मशरक अवर निबंधक कार्यालय ने सभी जिल्दों का सत्यापन पूर्ण कर सूची उपलब्ध करा दी है. जिलाधिकारी ने सभी अवर निबंधकों को अभिलेखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रिकॉर्ड सत्यापन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने प्रत्येक निबंधन कार्यालय में सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही जनसुविधा के मद्देनजर वेटिंग रूम, स्वच्छ पेयजल, अलग काउंटर जैसे आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था को भी प्राथमिकता देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है