Saran News : ट्रेन से गिरने के बाद घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Saran News : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा–सिवान रेलखंड स्थित टेकनिवास रेलवे स्टेशन के समीप एक यात्री ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

By ALOK KUMAR | May 31, 2025 9:39 PM

छपरा. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा–सिवान रेलखंड स्थित टेकनिवास रेलवे स्टेशन के समीप एक यात्री ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिवान जिले के महाराजगंज निवासी जयप्रकाश चौधरी के पुत्र फुलेना चौधरी, उम्र 51 वर्ष के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था. भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश किसी ट्रेन से सफर कर रहे थे और गेट के पास खड़े होने के दौरान वे गिर पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है