saran news. अनियंत्रित टोटो से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
मृतक के चाचा जयराम चौधरी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ठीक उसी स्थान पर एक अज्ञात वाहन के धक्के से मृतक के बेटे राजू चौधरी की भी मौत हो गई थी
मांझी. मांझी छपरा मुख्य मार्ग पर धनी छपरा गांव के समीप शनिवार की शाम एक अनियंत्रित टोटो से ठोकर लगने के बाद गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. मृतक मांझी के धनी छपरा गांव का निवासी अनिरुद्ध चौधरी, उम्र 60 वर्ष थे. मृतक गांव के समीप ही सड़क किनारे एक झोंपड़ी में चाय की एक छोटी सी दुकान से होने वाली आमदनी के सहारे अपने परिवार का भरण पोषण करता था. दो वर्ष पहले हुई थी बेटे की मौत मृतक के चाचा जयराम चौधरी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ठीक उसी स्थान पर एक अज्ञात वाहन के धक्के से मृतक के बेटे राजू चौधरी की भी मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम मृतक अपनी चाय की दुकान के लिए चीनी और चायपत्ती गांव में स्थित एक दुकान से खरीदकर अपनी चाय दुकान पर लौट रहा था, तभी अनियंत्रित टोटो ने उन्हें धक्का मार दिया. बाद में आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें मांझी सीएचसी पहुंचाया. हालांकि, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चिंताजनक हालत में छपरा रेफर कर दिया. छपरा सदर अस्पताल में स्थिति को अनियंत्रित होता देख उन्हें देर रात चिकित्सकों ने छपरा से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां उन्होंने रविवार की सुबह दम तोड़ दिया. उधर पटना में पोस्टमार्टम कराने के बाद शाम तक शव के गांव पहुंचने की संभावना है. इधर, दुर्घटना की खबर पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने टोटो चालक को अपनी हिरासत में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
