किसानों को उन्नत खेती के तरीके पर दी गयी जानकारी

प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में मंगलवार को एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | December 23, 2025 9:50 PM

बनियापुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में मंगलवार को एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. जहां बीएओ ने बताया कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों को रबी फसलों के सही उत्पादन और उन्हें वैज्ञानिक देख-रेख के प्रति जागरूक करना था. गोष्ठी को संबोधित करते हुये प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि रबी के मौसम में गेहूं, दलहन और तेलहन की फसलों में नमी प्रबंधन और कीट नियंत्रण अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने किसानों को समय पर सिंचाई और उर्वरकों के संतुलित उपयोग की सलाह दी. गोष्ठी में जैविक खेती, उन्नत खेती, जीरो टीलेज से खेती,पीएम किसान योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी. जहां उपस्थित बीटीएम अनूप प्रकाश ने आधुनिक कृषि यंत्रों और मिट्टी की उर्वरता बनाये रखने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की. मौके पर बीटीएम अनूप श्रीवास्तव, एटीम अभिषेक सिंह,कृषि समन्वयक अतुल कुमार,दया शंकर राम,अब्दुल कयूम अंसारी सहित दर्जनों गणमान्य लोग व किसान भाई उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है