Saran News : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को रेलवन सुपर एप की दी गयी जानकारी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार के कुशल निर्देशन और मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन के मार्गदर्शन में रविवार को हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर एक विशेष नुक्कड़ नाटक और जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
सोनपुर. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार के कुशल निर्देशन और मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन के मार्गदर्शन में रविवार को हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर एक विशेष नुक्कड़ नाटक और जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान यात्रियों को भारतीय रेलवे के नवीनतम ””रेलवन सुपर ऐप”” के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. यह एप पुराने रेलकनेक्ट और यूटीएस ऐप को एकीकृत कर यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी डिजिटल सेवाएँ उपलब्ध कराता है, जिसमें आरक्षित, अनारक्षित (जनरल) और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग की सुविधा, ट्रेन की वास्तविक समय (रियल टाइम) लोकेशन, भोजन बुकिंग और रेल मदद सेवाओं का समावेश है। यह एक ऑल-इन-वन ऐप होने के कारण मोबाइल स्टोरेज की बचत करता है और एंड्रॉइड व आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. शिविर में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 326 यात्रियों को रेलवन ऐप डाउनलोड करने में सहयोग किया और उन्हें एटीवीएम स्मार्ट कार्ड तथा मोबाइल टिकटिंग अभियान के महत्व से भी अवगत कराया, जिससे टिकट काउंटर पर निर्भरता समाप्त होगी. सोनपुर मंडल का यह प्रयास सराहनीय है, जिसके परिणामस्वरूप पूर्व मध्य रेलवे में इसका एटीवीएम उपयोग प्रतिशत सर्वाधिक है और यूटीएस टिकट बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 13% की वृद्धि हुई है, जो मंडल में सर्वोच्च है. आगामी त्योहारी मौसम (दुर्गापूजा, दीपावली, छठ आदि) को देखते हुए, सोनपुर मंडल द्वारा हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, शाहपुर पटोरी एवं नौगछिया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ऐसे विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को सुविधा हो और काउंटरों पर भीड़ कम हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
