किसानों को दी गयी आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी
ड गवर्नेन्स डे के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय पानापुर में आत्मा के सौजन्य से जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान विषय पर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
पानापुर. गुड गवर्नेन्स डे के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय पानापुर में आत्मा के सौजन्य से जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान विषय पर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत पानापुर बीएओ अजेय कुमार झा और प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सत्यम कुमार ने किया. इस कार्यक्रम में उपस्थित किसानों कों बताया गया कि एक ही क्रॉप के मिट्टी के नीचे आलू का उत्पादन और मिट्टी के ऊपर टमाटर का उत्पादन किया जा सकता है. साथ ही यह भी बताया गया कि टेक्नोलॉजी फार्मर के पास कैसे प्रशिक्षण और परिभ्रम के माध्यम से जानकारी पहुंचाया जा सकता है. वही कृषि समन्यवक सुनील द्विवेदी के द्वारा जय जवान जय किसान जय विज्ञान और जय अनुसंधान विषय पे विस्तृत जानकारी दिया गया. कार्यक्रम में किसान सलाहकार अरुण कश्यप, राजकुमार राम, अजय, विजय,जितेन्द्र कुमार, सुनील वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
