छपरा. घरेलू एलपीजी गैस के सुरक्षित उपयोग को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय भगवान बाजार स्थित ओम इंटरप्राइजेज के सभागार में किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में घरेलू एलपीजी उपभोक्ता महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने एलपीजी गैस के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा आपातकालीन स्थितियों में अपनाये जाने वाले सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत गैस, छपरा के वितरक अभिषेक सिंह ने किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महिलाओं की रसोई में प्रतिदिन की मेहनत को सुरक्षित बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है. गैस लीकेज जैसी दुर्घटनाएं अक्सर लापरवाही के कारण होती हैं, जिन्हें थोड़ी सी सतर्कता और जानकारी से टाला जा सकता है. मुख्य वक्ता डिविजनल सेल्स ऑफिसर उदय प्रकाश ने उपस्थित महिलाओं को एलपीजी गैस की सुरक्षित हैंडलिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं. उन्होंने बताया कि गैस सिलिंडर का सही रख-रखाव, नियमित चेकिंग, रबर पाइप की समय-समय पर जांच एवं आपात स्थिति में क्या करें इन सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है.यह जागरूकता कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं था, बल्कि यह महिलाओं की सुरक्षा, परिवार की सलामती और समाज में एलपीजी गैस के सुरक्षित प्रयोग को लेकर एक सार्थक और प्रभावी पहल सिद्ध हुआ. कार्यक्रम में कंपनी के अधिकारियों के अलावा पीयूसी सिंह, राजू सिंह, पूजा देवी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें